उरई, दिसम्बर 4 -- उरई। उरई में कल मोटरसकिल सवार तीन लोगों की मृत्यु होने जाने से व्यथित उप परिवहन आयुक्त केडी सिंह गौर ने औचक रूप से जनपद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार एवं एआरटीओ सुरेश कुमार सहायक के साथ व्यापक चेकिंग की। इस दौरान हेलमेट न लगाने वाले कुल 41 दोपहिया वाहनों के चालान किए गए और सख्ती बरतते हुए उन्होंने चालान के साथ-साथ ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस भी तीन माह के लिए निलंबित करने के निर्देश प्रवर्तन अधिकारियों को दिए। चेकिंग के दौरान एक चालक शराब के नशे में पाया गया जिसका चालान सुसंगत धाराओं में किया गया। उप परिवहन आयुक्त ने मार्ग चेकिंग के दौरान बताया कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 18 से 25 साल आयु वर्ग के युवा मोटरसाइकिल में हादसों का शिकार हो रहे हैं और इन ह...