फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 11 -- फर्रुख्राबाद। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने यातायात नियमों के पालन को लेकर एक कड़ा संदेश दिया है। चलाए गए अभियान के तहत, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे 25 पुलिस कर्मियों का चालान काटा गया। पब्लिक के लोग जो पुलिस लाइन के अंदर आए उनके भी चालान काटे गए और हिदायत दी गई दोबारा हेलमेट लगाकर ही प्रवेश करे । यह कार्रवाई पुलिस लाइन में सुबह की गई । चेकिंग अभियान ट्रैफिक पुलिस ने चलाया । जिसमें कई पुलिसकर्मियों का हेलमेट न लगाने पर और सीट बेल्ट में चालान काटा गया । यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 25 पुलिस कर्मियों के चालान काटे गए जिन पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया एक कार का भी बगैर सीट बेल्ट का चालान किया गया । पुलिस कर्मियों के चालान होने पर आम पब्लिक के लोग भी हेलमेट लगाकर पुलिस लाइन में प्रवेश लिए। पुलिस...