बाराबंकी, नवम्बर 7 -- बाराबंकी। यातायात माह के दृष्टिगत यातायात नियमों के विषय में गुरुवार को लखपेड़ाबाग स्थित श्री सांई इण्टर कॉलेज में छात्रों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रभारी यातायात रामयतन यादव ने छात्रों को ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किये बिना वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, निर्धारित गति से अधिक तेज वाहन न चलाने तथा वैध प्रपत्र के साथ वाहन चलाने के प्रति जागरूक कर पम्पलेट का वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...