लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता ठाकुरगंज विद्युत वितरण डिवीजन में बगैर अफसरों की जानकारी के लाइन शिफ्टिंग का काम किया जा रहा था। जानकारी मिलते ही एसडीओ ने तुरंत काम बंद करा दिया। उधर, अधिशासी अभियंता ने पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीओ से मांगी है। चौपटियां दिलाराम बारादरी स्थित पुलिया के पास बने एक मकान के ऊपर से एलटी लाइन गुजरी है। शुक्रवार की सुबह बिजली कर्मचारियों ने लाइन शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया। जानकारी होते ही एसडीओ ठाकुरगंज रामू गुप्ता जेई और अन्य कर्मियों से लाइन शिफ्ट कराने के लिए नियमानुसार विभाग में जमा कराए गए स्टीमेट के बारे में पूछा। पता चला कि कोई स्टीमेट नहीं जमा किया गया है। इस पर उन्होंने तुरंत काम रुकवा दिया। अधिशासी अभियंता ठाकुरगंज दीपक कुमार को जब जानकारी हुई तो उन्होंने नाराजगी जताई। एसडीओ से रिपोर्ट मांगी ह...