किशनगंज, जनवरी 15 -- किशनगंज। पश्चिम बंगाल के बागडोगरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय लोगों के बीच हुए विवाद सामने आने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। लिहाजा, बंगाल में भीड़ से बाल बाल बची उत्पाद विभाग की टीम जांच में घेरे में आ गए हैं। हालांकि बागडोगरा थाना पुलिस के अनुसार, अभी तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बावजूद इसके, मामला अब विभागीय स्तर पर तूल पकड़ चुका है। बिना आधिकारिक अनुमति के अंतरराज्यीय क्षेत्र में जाने और चेकपोस्ट से अनुपस्थित रहने को गंभीर अनुशासनहीनता माना जा रहा है। इधर, पूरे घटनाक्रम से किशनगंज उत्पाद विभाग की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में ला खड़ा किया है। बताया जाता है कि बंगाल गयी किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम की स्थानीय लोगों से ओवरटेकिंग का मामूली विवाद से श...