चंदौली, अप्रैल 3 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड नौगढ़ के आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का खण्ड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान तीन शिक्षक और एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। वहीं एक विद्यालय बंद मिला। बीईओ ने सभी से जवाब मांगा है। इससे शिक्षकों में खलबली मची है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पड़हवा, नौबादी, बकुलघट्टा, गंगापुर, टिकुरिया, जरहर और उच्च प्राथमिक विद्यालय बजरडीहा गंगापुर जरहर का किए गए आनलाईन निरीक्षण में जरहर का विद्यालय बंद मिला। प्राथमिक विद्यालय जरहर में नियुक्त 03 शिक्षक और एक शिक्षामित्र बिना किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी से नदारद रहे। वहीं प्राथमिक विद्यालय टिकुरिया में नियुक्त सहायक अध्यापक और एक शिक्षामित्र अनुपस्थित रहे। निरीक्षण किए गए स्...