लखनऊ, अगस्त 17 -- पीजीआई की महिला सर्जन किया ऑपरेशन बिहार के चंपारण का निवासी है मरीज लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। पीजीआई में पहली बार महिला कार्डियक सर्जन ने बिहार के 70 वर्षीय रोगी की ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट (टीएवीआर) सर्जरी की है। इस सर्जरी में सिर्फ 10 मिनट का समय लगा है, जबकि सामान्य सर्जरी में आधा घंटे से अधिक का समय लगता है। रोगी को बगैर सूई धागा के जानवर (बायोप्रोस्थेटिक) का वॉल्व प्रत्यारोपित किया है। आईसीयू में भर्ती मरीज सेहत में सुधार है। डॉक्टर का दावा है कि सूचरलेस (बगैर सूई धागा) सेल्फ एक्सपेंडिंग बायोप्रोस्थेटिक तकनीक से वॉल्व सर्जरी प्रदेश में पहली बार किसी महिला कार्डियक सर्जन ने की है। हालांकि संस्थान में इस तरह की आठ सर्जरी की जा चुकी हैं। पीजीआई के सीवीटीएस (कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी) की डॉ. वरुण...