गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद। मरीजों की खून की जांच के लिए अब सुई चुभाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्वास्थ्य विभाग ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) को अत्याधुनिक टेस्टिंग डिवाइस दी है। इससे बिना खून निकाले ही मरीज का हीमोग्लोबिन जाना जा सकता है। बुधवार को पहले दिन शहरी पीएचसी पर 175 जांच की गई। हीमोग्लोबिन जांच की अत्याधुनिक डिवाइस सीएसआर फंड के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को मिली है। इन्हें शहरी क्षेत्र की 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को दिया गया है। आमतौर पर जांच के लिए सुई चुभाने की पीड़ा मरीजों को झेलनी पड़ती थी। इस वजह से ज्यादातर लोग बिना जांच के ही डॉक्टरों से दवा लिखने पर जोर देते थे। लेकिन इन नई डिवाइस पर उंगली रखकर शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा का पता किया जा सकेगा। इससे एनीमिक मरीजों की पहचान आसानी से हो सकेगी...