पिथौरागढ़, दिसम्बर 16 -- पिथौरागढ़। बेरीनाग पुलिस ने बिना सत्यापन व्यक्ति रखने पर दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई है। नगर के नया बाजार में पुलिस को सैलून में एक कर्मचारी बिना सत्यापन काम करते हुए मिला। पुलिस ने सैलून स्वामी मोहम्मद जाहिद का दस हजार का चालान काटा। इधर थाना प्रभारी नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में बीते रोज पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को नगर में कुछ मजदूर बिना सत्यापन रहते हुए मिले। पुलिस ने संबंधित ठेकेदार संजीव कुमार के खिलाफ पांच हजार की चालानी कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...