बरेली, जून 7 -- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम बरेली जोन प्रथम के मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जिले में स्मार्ट मीटर केंद्र सरकार की रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत मुफ्त लगाए जा रहे हैं। यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करने आने वाली टीम के पास आईडी कार्ड और सरकारी आदेश दोनों का होना अनिवार्य है। उपभोक्ता खुद इसकी जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर के साथ लगाया जाने वाला आर्मर्ड केबल बिल्कुल मुफ्त है, अगर इसके लिए आपसे कोई पैसे की मांग करता है तो आप 1912 पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...