बेगुसराय, दिसम्बर 3 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। शहर के लोहिया नगर फोर लेन किनारे बसे दलित-महादलित परिवारों पर बिना नोटिस और बिना पुनर्वास बुलडोजर चलाए जाने के खिलाफ भाकपा-माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च कमलेश्वरी भवन स्थित माले जिला कार्यालय से शुरू होकर कचहरी रोड, नगर थाना होते हुए समाहरणालय के उत्तरी द्वार पर प्रदर्शन में तब्दील हो गया और बुलडोजर नहीं, पर्चा दो रोजी-रोटी की सुरक्षा दो के नारे गूंजते रहे। मौके पर सभा की अध्यक्षता चन्द्रदेव वर्मा, नवल किशोर सिंह और राजेश श्रीवास्तव ने की। वक्ताओं ने कहा कि लोहिया नगर की यह कार्रवाई सिर्फ प्रशासनिक उत्पीड़न नहीं, बल्कि गरीबों-मजदूरों पर सरकार द्वारा चलाया जा रहा खुला वर्ग-हमला है। माले जिला सचिव दिवाकर ने कहा कि पूरा बिहार आज बुलडोजरों की गर्जना और पुलिसिया दमन की गूंज से कांप ...