बोकारो, नवम्बर 21 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट कोर्ट परिसर एवं आसपास में इन दिनों मोटर साइकिल चोरी की घटना बढ़ रही है। ऐसे में तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो ने कोर्ट परिसर में गश्ती बढ़ा दी है और सख्त निर्देश दिया है कि गश्ती के दौरान कोर्ट परिसर में किसी भी व्यक्ति का मोटर साइकिल बिना हैंडल लॉक के पाए जाने पर जुर्माना भरना पड़ेगा और सत्यापन करने के पश्चात ही छोड़ा जाएगा। खुद की लापरवाही की वजह से बिना लॉक कर जहां तहां गाड़ी पार्किंग करने से चोरों को ज्यादा लाभ मिल जा रहा है। बिना लॉक किए कई वाहनों को लाया गया एवं सत्यापन के पश्चात छोड़ा गया। ओपी प्रभारी ने कहा कि लगातार पुलिस बल द्वारा जागृत किया जा रहा है कि लोग अपनी गाड़ी की सुरक्षा में कोताही नहीं बरते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...