गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में सड़क हादसों पर लगाम लगाने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस ने नवंबर माह में सख्त कार्रवाई की है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन की देखरेख में यातायात पुलिस ने एक से 30 नंवबर तक बिना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इस एक महीने के विशेष अभियान के दौरान, गुरुग्राम यातायात पुलिस ने बिना लाइसेंस वाहन चलाते हुए पाए गए कुल 1549 वाहन चालकों के चालान किए। इन चालानों के माध्यम से गुरुग्राम पुलिस ने 77 लाख 45 हजार रुपये की भारी जुर्माना राशि वसूल की है। गुरुग्राम पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य गुरुग्राम की सड़कों को अधिक सुरक्षित बनाना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। इसी कड़ी में, या...