संतकबीरनगर, जून 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विधियानी मोहल्ला स्थित एक अस्पताल पर गलत ऑपरेशन करने के दौरान अधेड़ की मौत होने के मामले में आरोपी अस्पताल का संचालन बिना लाइसेंस रिनीवल के चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग अस्पताल पर कार्रवाई करने जुट गया है। सवाल यह है कि उक्त अस्पताल बिना पंजीकरण नवीनीकरण के कैसे संचालित हो रहा था। वहीं महुली पुलिस में शव का पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के अनुसार पीएम रिपोर्ट में उसकी दोनों किडनी मौजूद मिली है। महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव निवासी रन्नू (58) पुत्र करिया चौहान की मौत बीते गुरुवार को हो गई थी। मामले में परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिस अस्पताल पर आरोप लगाए गए हैं उसका लाइसेंस का पीरियड समाप्त हो चुका है। अब सवाल यह है कि यदि अस्पताल के लाइसेंस का नवीन...