गिरडीह, मई 18 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखण्ड में कई लैब बिना लाइसेंस के चल रहे है। जिससे जांच रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर संदेह पैदा होता है। इन लैबों में जांच की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे मरीजों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। जानकारी के अनुसार लैब को लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कई मानकों को पूरा करना होता है। जैसे कि उपकरणों की गुणवत्ता, कर्मचारियों की योग्यता, सुरक्षा मानक आदि कई पहलुओं पर जानकार होना जरूरी होता है, लेकिन प्रखण्ड में संचालित लैबों में इसकी कमी देखी जा सकती है। इस बाबत लोगों का कहना है कि बिना लाइसेंस के चल रहे लैब से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। गलत जांच के परिणाम से लोग जान से भी हाथ गंवा सकते है। स्थानीय लोगों ने इस पर कहा कि सरकार और संबंधित अधिकारियों को चाहिए...