प्रयागराज, अप्रैल 9 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शहर के लोक सेवा आयोग चौराहा के पास बिना वैध लाइसेंस के रेस्तरां में बार चलता पकड़ा गया। आबकारी की टीम ने मंगलवार रात चर्चित रेस्तरां में छापामारी कर 40 लीटर बीयर और देशी शराब पकड़ा। रेस्तरां में अवैध रूप से बीयर और देशी शराब बेचने वाले एक युवक के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अज्ञात व्यक्ति से मिली सूचना पर आबकारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार पांडेय ने टीम के साथ लोक सेवा आयोग चौराहा के पास मकाऊ रेस्तरां पर छापा मारा। आबकारी की टीम रेस्तरां में घुसी तो वहां एक उदय सिंह नाम का एक युवक मिला। आबकारी की टीम ने रेस्तरां की तलाशी कराने को कहा तो विंध्याचल के विरोही गांव का रहने वाला उदय आनाकानी करने लगा। जांच टीम ने दबाव बनाया तो युवक तलाशी के लिए तैयार हो गया। रेस्तरां की जांच म...