रामगढ़, जनवरी 21 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग एरिया प्रबंधन और केबीपी प्रबंधन के विरोध में स्थानीय विस्थापित रैयत मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने केदला चरही मुख्य मार्ग पर करमटिया के पास सुबह दस बजे से सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद खीरु महतो ने कहा कि इतिहास गवाह है बिना लड़े अधिकार नहीं मिलता। कई दशक पूर्व में अधिग्रहित जमीन के बदले आज भी सीसीएल में ग्रामीणों की सैकड़ो नौकरी लंबित है। नौकरी की आस में रैयतों की तीन पीढ़ियों की उम्र सीमा पार कर चुकी है मगर अभी तक उनकी नौकरी नहीं हुई है। सीसीएल प्रबंधन अगर इमानदारी पूर्वक काम करती तो आज इस बंदी की अवश्यकता नहीं थी। ग्रामीण 13 दिसंबर को 14 सूत्री मांग पर दिए थे। जिसमें वार्ता के लिए प्रबंधन को 15 दिनों का समय दिया गया था। लेकिन प्रबंधन...