मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- चुनार (मिर्जापुर)। चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार को हुए हादसे के बाद भी रेलवे प्रशासन ने सबक नहीं लिया। दूसरे दिन गुरुवार को ही बड़ी संख्या में यात्री ट्रैक को पार करते देखे गए। ट्रेन से उतर कर यात्री ट्रैक पार कर गंतव्य के लिए रवाना हुए। गुरुवार की दोपहर में बड़ी संख्या में रेलयात्री के अलावा रेल कर्मचारी भी ट्रैक पार करते देखे गए। रेलवे स्टेशन के यार्ड से होकर बे रोकटोक लोग जाते आते रहे और कही पर कोई सुरक्षा व्यवस्था या जीआरपी और आरपीएफ नहीं दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...