बदायूं, नवम्बर 20 -- बिसौली। जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी अभियान चलाते हुए पांच ओवरलोड डंपरों को सीज किया। इनमें एक डंपर बिना रॉयल्टी के उत्तराखंड से बिल्सी की ओर जा रहा था। इन वाहनों पर कुल 10 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा खनन टीम ने शेखूपुर क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त एक और डंपर को पकड़कर सीज किया है। जिला खनन अधिकारी ने इस अवैध कारोबार से जुड़े एक एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर भी दी है। बुधवार को जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने पुलिस टीम के साथ शाहबाद-आसफपुर रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पांच ओवरलोड डंपर पकड़े गए, जिनमें एक पर खनन रॉयल्टी भी नहीं थी। चार डंपरों को बिसौली कोतवाली और एक को आसफपुर पुलिस चौकी में बंद कर सीज किया गया। डंपर अवैध टोकन सिस्टम...