गिरडीह, जून 16 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भंडारीडीह में बिना खनिज रॉयल्टी दिए बगैर अवैध ढंग से एक क्रशर का संचालन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे खनन विभाग को प्रतिमाह लगभग बारह लाख रुपए राजस्व की चपत लग रही है। फिर भी खनन विभाग को इसकी सुध लेने की फुर्सत तक नहीं है। जिससे एक साल चौदह दिनों से अनाधिकृत रूप से संचालन किया जा रहा है और प्रतिदिन 30 से लेकर 40 ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी चालान के स्टोन गिट्टी का परिवहन किया जा रहा है। बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर स्टोन गिट्टी परिवहन के लिए 950 रूपया सरकार को राजस्व देय है और प्रतिदिन 30 से लेकर 40 ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी चालान के स्टोन गिट्टी का परिवहन किए जाने की जानकारी मिली है। जिससे 12 लाख रुपए मासिक राजस्व का चूना लग रहा है। बताया जाता है कि भंडारीडीह के एक व्यक...