प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- कुंडा, संवाददाता। बगैर रॉयल्टी जमा किए अवैध मिट्टी खनन कर ईंट भटठे पर ले जाने वाले जेसीबी और अन्य वाहन को सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खनन अधिकारी की उक्त कार्रवाई को लेकर भटठा संचालको में हड़कम्प मचा रहा। एसडीएम वाचस्पति सिंह के निर्देशन में गुरुवार को करीब तीन बजे जिला खनन अधिकारी अतुल कुमार दुबे बाघराय इलाके में पहुंचे। जहां जेसीबी से मिटटी खनन कर वाहन पर लादकर मोहन्दापुर स्थित ईंट-भट्ठे पर ले जा रहे थे। खनन और पुलिस टीम ने जब जेसीबी चालक विशाल कुमार, संजय सरोज से पूछताछ की तो उसने बताया कि खनन की जा रही मिट्टी मोहन्दापुर स्थित ईंट भट्ठे पर ले जा रहे थे। खनन अधिकारी ने डीएम को भेजी अपनी रिपोर्ट में बताया कि जेसीबी बगैर अनुमति के खनन करते पाई गई। जिससे उसको सीजकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। ईंट भट्ठा...