रामपुर, अगस्त 4 -- मसवासी। शनिवार देर रात बाजपुर दिशा से आ रही बिना रॉयल्टी के खनन सामग्री से लदी एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली को चौकी के एसआई मनोज कुमार मिश्रा ने पकड़ लिया गया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। एसआई मनोज मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है और उसे मानपुर उत्तरी स्थित खनन चेकपोस्ट पर खड़ा कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार भारी वाहनों की आवाजाही से गांव का मुख्य मार्ग भी टूटने लगा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मझरा हस्सन मार्ग पर चौकसी बढ़ाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...