संभल, जनवरी 21 -- संभल। जनपद में अवैध रूप से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। कोतवाली क्षेत्र के सूर्य कुंड मंदिर गेट के सामने स्थित यूनिक अल्ट्रासाउंड एंड एक्स-रे सेंटर को मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर सील कर दिया। छापेमारी के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। सेंटर पर कोई भी अधिकृत रेडियोलॉजिस्ट मौजूद नहीं था, इसके बावजूद एक युवक मशीन चलाकर अल्ट्रासाउंड कर रहा था। मौके पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पांच मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, जबकि जांच में सामने आया कि उसी दिन 12 अल्ट्रासाउंड पहले ही किए जा चुके थे। जांच के दौरान सेंटर से एक डायरी बरामद हुई, जिसमें 25 से 30 आशा कार्यकर्ताओं के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज थे। डायरी में यह भी अंकित था कि किस...