मधुबनी, मार्च 2 -- कलुआही। कलुआही हाई स्कूल के प्रांगण रविवार को सीपीआई और सीपीएम कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता सीपीएम कलुआही लोकल कमेटी के सचिव अशोक झा ने किया। बैठक में सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा और सीपीआई के जिला परिषद कमेटी के सदस्य राज श्री किरण उपस्थित थी। बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनता को लूटने में लगी है ,लोक कल्याणकारी योजनाओं में बगैर रिश्वत से कोई काम नहीं होता। आज जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाजिक सुरक्षा योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, एक राशनकार्ड कार्ड बनाने में चार - चार हजार रुपए लिया जाता है। कराने के सवालों पर मधुबनी में 20 मार्च को लाल झंडा का जनसैलाब उमड़ेगी। सीपीआई के जिला परिषद कमिटी के सदस्य राज श्री किरण ने कहा कि आज ...