गौरीगंज, अगस्त 25 -- जगदीशपुर। क्षेत्र के मऊ अतवारा निवासी राहुल सिंह ने गांव निवासी मुख़्तार के घर के पास लगे नल का बिना रिबोर किये पंचायत द्वारा पैसा निकाल लेने का आरोप लगाया है। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने कहा है कि मुख़्तार ने रिबोर के लिए आवेदन दिया तो ब्लॉक से कहा गया कि यह निजी हैण्डपंप है इसलिए रिबोर नहीं होगा। बाद में उसी हैण्डपंप के रिबोर के नाम पर 32450 रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने इसकी जांच करवाकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...