लखनऊ, जुलाई 18 -- सरोजनीनगर इलाके में बिना वैकल्पिक रास्ता दिए रेलवे द्वारा अंडरपास बनाने के लिए खुदाई शुरु किए जाने का शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध किया और धरना दिया। सवर्ण युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील शुक्ला व भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह चौहान की अगुवाई में धरना दे रहे ग्रामीणों का कहना था कि अंडरपास बनने के लिए शुरु हुई खुदाई से गांव का मुख्य रास्ता बिल्कुल बंद हो जाएगा। मामले की जानकारी मिलते ही विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम के निखिल त्रिपाठी व राजेश त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया। इसके बाद कार्यदायी संस्था यूपीसीएल के अधिकारी अरमान ने उच्च अधिकारियों से फोन पर बता कराकर वैकल्पिक रास्ता दिए जाने के बाद ही अंडरपास का निर्माण किए जाने का आश्वासन देकर करीब साढ़े स...