लखीसराय, फरवरी 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के उदासीनता के कारण शहर सहित जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले पैथोलॉजी लैब का संचालन किया जा रहा है। जहां मानक को ताक पर रख बिना विशेषज्ञ चिकित्सक के देखरेख में मरीज का जेनरल रूटिंग से लेकर असाध्याय बीमारी में होने वाली जांच को सहजता के साथ किया जा रहा है। दो दर्जन से अधिक पैथोलॉजी लैब का संचालन तो जिला मुख्यालय जहां जिले लगभग सभी प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग पदाधिकारी का कार्यालय है, उनके इर्द-गिर्द ही किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र में 100 से अधिक छोटे-बड़े पैथोलॉजी लैब का संचालन किया जा रहा है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वर्तमान स्थिति में स्वास्थ्य विभाग से एक भी पैथोलॉजी लैब का रजिस्ट्रेशन अपडेट नहीं है। सदर ...