आजमगढ़, नवम्बर 5 -- तरवां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे अस्पताल को एसीएमओ डॉ. आलेंद कुमार ने मंगलवार को सील कर दिया। अस्पताल में दो माह पूर्व जच्च-बच्चा की मौत हो गई थी। जिसे लेकर डॉक्टर और परिजनो में विवाद हुआ था। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की। मेंहनगर थाना क्षेत्र के मौलिया गांव निवासी रेनू पत्नी राजेश का दो माह पूर्व प्रसव होना था। उसे तरवां स्थित रजवंती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल का डॉक्टर फरार हो गया था। रेनू के पिता सुभाष गोड़ ने मुकदमा दर्ज कराया था। पति राजेश ने डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार की शाम एसीएमओ डॉ. आलेंद्र कुम...