बहराइच, जुलाई 11 -- बहराइच। नानपारा देहाती के नील कोठी इलाके में लंबे समय से चल रहे एक अस्पताल पर शुक्रवार को एसीएमओ डॉ. अनुराग वर्मा छापेमारी की। इस दौरान उन्हें अस्पताल रजिस्ट्रेशन उपलब्ध नहीं मिला न ही कोई बोर्ड लगा मिला। एमबीबीएस डॉक्टर मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं मानक के विपरीत पाई गई हैं। अस्पताल में पर्याप्त बेड की व्यवस्था नहीं है। ऑक्सीजन सिलेंडर बरामदे में रखे पाए गए। उन्होंने बताया कि संचालक ने पंजीकरण के आवेदन किया है। अस्पताल मे संचालित मेडिकल स्टोर का पंजीकरण है। संचालक को नोटिस दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...