प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- प्रतापगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को विकास खंड मानधाता के बीईओ प्रभाकर यादव ने तरौल गांव में बिना मान्यता संचालित एक कान्वेंट स्कूल बंद करा दिया। उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में करीब 100 बच्चे पढ़ते मिले। स्कूल बंद कराने के बाद प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला प्राथमिक विद्यालय तरौल में कराने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...