गाजीपुर, अगस्त 8 -- मरदह। बीईओ मरदह दीनानाथ साहनी ने गांधी इंटर कालेज सिंगेरा के परिसर में बिना मान्यता के अवैध रूप से संचालित प्राथमिक विद्यालय के संचालक को नोटिस देकर विद्यालय में पढ़ रहे बच्चो की छुट्टी करवा दिया। बच्चों को घर भेज दिया गया। विद्यालय को बन्द करने का निर्देश संचालक को दिया। प्राथमिक विद्यालय में 150 बच्चों का नामांकन किया गया था। बीईओ दीनानाथ साहनी ने बताया कि अवैध रुप से विद्यालय संचालित करने वालो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने एवं एक लाख रुपये दंड का शासनादेश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...