गौरीगंज, अगस्त 12 -- गौरीगंज। संवाददाता विकासखंड के ग्राम पंचायत ऐंठा में बिना मान्यता संचालित मदरसा मिफताहुल उलूम को खंड शिक्षा अधिकारी गौरीगंज अर्जुन सिंह की कार्रवाई के बाद बंद करा दिया गया। यह मदरसा बिना किसी प्रकार की शैक्षिक मान्यता के संचालित हो रहा था। जांच के दौरान संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रशासन को नोटिस जारी किया और तत्काल संचालन बंद करने के निर्देश दिए। कार्रवाई के तहत प्राथमिक विद्यालय ऐंठा के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अभिभावकों से व्यक्तिगत संपर्क कर बच्चों का नामांकन अपने विद्यालय में शीघ्र सुनिश्चित करें, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे केवल मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही बच्चों का प्रवेश कर...