श्रावस्ती, मई 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। अवैध मदरसों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अब तक पांच दर्जन मदरसों को बंद किया जा चुका है। एक मदरसा ऐसा भी मिला है जो बीते छह साल से बिना मान्यता संचालित हो रहा था। इसमें 300 छात्राएं आवासित थीं। इकौना क्षेत्र के इकौना देहात में जामिया नूरिया फातिमा लिल्बनात मदरसा बीते छह सालों से संचालित हो रहा था। इसमें 300 से अधिक लड़कियां आवासित थीं। हालाकि छापेमारी के दौरान मदरसे में छात्र नहीं मिले। लेकिन 300 छात्राएं आवासित थी, इसकी पुष्टि मदरसा संचालक के एक पत्र से पता चला है। विभागीय कार्रवाई के बाद मदरसा संचालक सैय्यद सिराजुद्दीन हाशमी पुत्र सैफुद्दीन जो मूल रूप से गुजरात प्रदेश के ढबोई दोधरा का रहने वाला है, जिसने एक शपथ पत्र जारी किया है कि मदरसा वर्ष 2019 से उसके निजी भूमि पर संचालित हो रहा था। इसमे...