गाज़ियाबाद, सितम्बर 9 -- गाजियाबाद। जिले में बिना मान्यता चल रहे पांच माध्यमिक स्कूलों को बंद करा दिया गया। जिला माध्यमिक शिक्षा विभाग की कार्रवाई के बाद स्कूलों ने खुद इसका घोषणा पत्र जमा कराया है कि वह अब अवैध कक्षाएं संचालित नहीं करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। शासन ने शिक्षा विभाग को जिले में संचालित अवैध स्कूलों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर स्कूलों का निरीक्षण और जांच करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक टीम को पांच स्कूल ऐसे मिले जिनकी मान्यता 8वीं (प्राथमिक स्तर)तक थी, लेकिन वहां पढ़ाई 9वीं से 12वीं (हायर सेकेंडरी)तक हो रही थी। इन स्कूलों की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला विद्यालय निरीक्षक ...