कौशाम्बी, अप्रैल 26 -- खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू डॉ. प्रज्ञा सिंह ने शनिवार को बीआरसी क्षेत्र के शमसाबाद गांव में बगैर मान्यता संचालित विद्यालय को बंद करा दिया। यहां पढ़ रहे 66 बच्चों का दाखिला कम्पोजिट विद्यालय में कराने का निर्देश उनके अभिभावकों को दिया। उन्होंने एक और विद्यालय का निरीक्षण कर मान्यता व शिक्षकों के संबंधित दस्तावेज तलब किया। इसे लेकर बिना मान्यता के क्षेत्र में चल रहे विद्यालयों में हड़कम्प मच गया है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू शनिवार को वाणी शिशु मंदिर शमसाबाद पहुंची। यहां कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का पठन-पाठन दो कमरों में किया जा रहा था। मान्यता के दस्तावेज मांगने पर जब कुछ नहीं मिला तो उन्होंने तत्काल विद्यालय को बंद करा दिया। इतना ही नहीं मौजूद 66 बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उनका दाखिला ...