सिद्धार्थ, मई 22 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शासन के कड़े रुख के बाद अब जिले में भी प्रशासन की सख्ती बाद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर चाबुक चलने लगा है। जनपद में 204 निजी विद्यालयों को नोटिस भेजते हुए बंद करने के लिए निर्देशित किया गया है, साथ ही नामांकित बच्चों का प्रवेश नजदीकी परिषदीय स्कूलों में कराने के लिए कहा गया है। इसमें बांसी ब्लॉक क्षेत्र के 18, बढ़नी के 15, भनवापुर के 25, बर्डपुर के छह, डुमरियागंज के 15, इटवा के 20, जोगिया के 10, खेसरहा के 10, खुनियांव के 22, लोटन के पांच, मिठवल के 19, नौगढ़ के 22, शोहरतगढ़ के 11 और उस्का बाजार के छह विद्यालय शामिल हैं। अब तक 13 विद्यालय बंद कराए गए गैर मान्यता प्राप्त 204 विद्यालयों को जारी नोटिस के सापेक्ष 19 मई तक 13 स्कूलों को बंद कराया जा चुका है। शेष...