देहरादून, मई 24 -- अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहा एक स्कूल बिना मान्यता के ही चल रहा था। जांच में ये सामने आने पर डीएम सविन बंसल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल पर पांच लाख बीस हजार का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई के बाद शहर के तमाम बड़े निजी स्कूलों में भी हड़कंप मचा हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन की निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। डीएम कार्यालय के अनुसार भानियावाला स्थित द प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में मनमानी फीस बढोत्तरी की सौ से ज्यादा अभिभावकों ने शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने मामले की जांच शुरू की और स्कूल प्रबंधन को पिछले पांच सालों में बढाई गई फीस के रिकार्ड सहित तलब किया। लेकिन कई बार बुलाने पर भी स्कूल प्रबंधन नहीं आया। जिस पर स्कूल के दस्तावेजों की जांच करवाई...