गौरीगंज, अगस्त 11 -- अमेठी। संवाददाता प्रदेश सरकार के निर्देश पर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सोमवार को जनपद के संग्रामपुर विकासखंड में खंड शिक्षा अधिकारी शशांक कुमार मिश्र ने दो अवैध रूप से संचालित जूनियर विद्यालयों को स्थलीय जांच के बाद बंद करा दिया। जांच के दौरान शीतलागंज स्थित सार्थक अकैडमी और कालिकन स्थित हैप्पी किड विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक बिना आवश्यक मान्यता के संचालित पाए गए। दोनों विद्यालयों के पास शासन द्वारा निर्धारित कोई वैध अनुमति नहीं थी। खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर ही दोनों विद्यालयों के संचालन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी किया। साथ ही इन विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का प्रवेश निकटतम परिषदीय विद्यालयों में कराने के निर्देश दिए। ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। खंड शिक्ष...