लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- बांकेगंज ब्लॉक के रोशननगर समेत पूरे इलाके में तमाम स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मिलीभगत के चलते यह कारोबार फल-फूल रहा है और नौनिहालों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। हाल ही में एक शिकायत के आधार पर रोशननगर स्थित जेडी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में जांच टीम भेजी गई थी। लेकिन टीम ने केवल स्कूल का बोर्ड हटवाया, न तो स्कूल बंद कराया और न ही किसी संचालक पर कार्रवाई की। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोशननगर में एक रामपुर निवासी एक युवक भी स्कूल चला रहा है। क्षेत्र में कई और अवैध स्कूल चल रहे हैं, जिन पर विभाग की नजर ही नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...