आजमगढ़, नवम्बर 5 -- तरवां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे में बिना मानक के संचालित हो रहे अस्पताल को एसीएमओ डॉ. आलेंद कुमार ने मंगलवार को सील कर दिया। अस्पताल में दो माह पूर्व मेंहनगर थाना क्षेत्र के मौलिया गांव निवासी रेनू पत्नी राजेश और उसके बच्चे की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। राजेश ने डीएम से मिलकर डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कारवाई की गुहार लगाई थी। डीएम ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए थे। मंगलवार की शाम को एसीएमओ डॉ. आलेंद्र कुमार और तरवां सीएचसी के अधीक्षक जांच के लिए पहुंचे। अस्पताल संचालक डॉ. रमेश यादव से आवश्यक दस्तावेज मांगे। अस्पताल से संबंधित कागजात न होन पर कार्रवाई की। बिना मानक के चल रहे अस्पताल के मुख्य गेट को सील कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...