मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ फूलबाग कॉलोनी में छह लोगों ने एक प्लॉट का मालिकाना हक न होते हुए भी उसे बेच दिया। प्लॉट मालिक की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नेहरू नगर निवासी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि उसके पिता धर्मवीर सिंह ने भाईयों संग मिलकर 4 नवंबर 86 को फूलबाग कालोनी निवासी प्लॉट का एग्रीमेंट दिनेश चंद्र निवासी मोरीपाड़ा के नाम कर दिया था। आरोप है कि बिना बैनामा उन्होंने यह प्लॉट सुरेमवीरी निवासी ग्राम छिलौरा को 17 दिसंबर 91 को एग्रीमेंट कर दिया। इसके बाद प्लॉट को छगपाल सिंह, सुरेमवीरी, धीरज कुमार, दिनेश कुमार, विवेक चौधरी निवासी छिलौरा ने 26 अक्टूबर 24 को बैनामा कर दिया। मालिक नहीं होने पर भी सिलसिलेवार धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेच दिया गया। थाना नौचंदी पुलिस ने देवेन्द्र की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर...