भागलपुर, नवम्बर 23 -- प्रखंड में रबी फसल लगाने के लिए किसान लगे हुए हैं। किसानों को ई-किसान भवन में अनुदानित दर पर मिलने वाली 10 वर्ष से कम योजना के तहत गेहूं की बीज शनिवार को किसानों को नहीं मिल पाया, क्योंकि काउंटर बंद था। महिला किसान सहित अन्य किसान बिना गेहूं बीज लिए निराश लौटते रहे। बीज वितरण काउंटर के संचालक रंजन दुबे ने बताया कि गेहूं की बीज शुक्रवार की शाम समाप्त हो जाने के कारण काउंटर बंद रखा गया। सोमवार को गेहूं बीज आने की संभावना है। बीज प्राप्त होते ही किसानों के बीच वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अबतक 159 किसानों के बीच 198.60 क्विंटल गेहूं बीज अनुदानित दर पर दिया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...