गोपालगंज, जून 13 -- नर्सरी बुवाई से पूर्व बीजों का फफूंदनाशक, कीटनाशक और जैविक कल्चर से उपचार करना भी अत्यंत आवश्यक इस चरण को अनदेखा करने से फसल पर पड़ सकता है बुरा असर, बीजों की अंकुरण क्षमता हो जाती है कमजोर कुचायकोट। एक संवाददाता मई-जून का महीना आते ही धान की खेती की तैयारियां गांवों में शुरू हो जाती हैं। खेतों में धान की नर्सरी की बुवाई इस समय की सबसे जरूरी गतिविधियों में से एक होती है, जो मुख्य फसल के स्वास्थ्य और उपज की नींव रखती है। लेकिन अगर इस चरण में किसान बीजोपचार की अनदेखी करते हैं, तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि नर्सरी बुवाई से पूर्व बीजों का फफूंदनाशक, कीटनाशक और जैविक कल्चर से उपचार करना अत्यंत आवश्यक है। यह बीजों के चारों ओर एक सुरक्षात्मक परत बना देता है, जिससे वे मिट्टी में मौजूद हानिका...