नोएडा, अप्रैल 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश जीएसटी विभाग की नोएडा जोन की प्रवर्तन शाखा ने छह अप्रैल को बिना ई-वे बिल सामान ले जा रहे ट्रक को जब्त किया। यह कार्रवाई ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर की गई। विभाग ने सामान के आपूर्तिकर्ता फर्म पर 15.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। फर्म ने सात अप्रैल को जुर्माना जमा करके जब्त सामान को छुड़वा लिया। अपर आयुक्त राज्य कर जोन नोएडा चांदनी सिंह ने बताया कि सहायक आयुक्‍त राज्‍य कर सचलदल तृतीय इकाई नोएडा की टीम ने ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक को जांच के लिए रोका। ट्रक गुजरात में जामनगर जा रहा था। जांच में पता लगा कि वाहन में एक्सकेवेटर मशीन और पार्ट्स रखे थे, जो बगैर ई-वे बिल के गौतमबुद्ध नगर से गुजरात के लिए भेजे जा रहे थे। आपूर्तिकर्ता फर्म द्वारा माल के परिवह...