मऊ, जुलाई 18 -- मुहम्मदाबाद गोहना। मुहम्मदाबाद-मऊ बाईपास पर गुरुवार को एक पिकअप पर कोल्डड्रिंक लोड हो रही थी। इसी दौरान असिस्टेंट सेल टैक्स कमिश्नर द्वितीय व्यापार कर मऊ भरत लाल एवं जीएसटी अधिकारी गंगेश कुमार द्विवेदी यहां पहुंच गए। उन्होंने चालक से बिल बाउचर मांगा तो चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया। इस पर व्यापार कर टीम ने उसे वाहन समेत उसमे लदे कोल्ड ड्रिंक्स को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। पूछे जाने पर असिस्टेंट सेल टैक्स कमिश्नर भरतलाल ने बताया कि चालक ने कोई कागजात नहीं दिखाया। इसकी जांच की जाएगी। अगर जांच में अनियमित पाई गई तो जुर्माना समेत पेनाल्टी जमा कराया जाएगा। अचानक इस जांच को लेकर अन्य व्यापारियों में अफरा तफरी मची रही। इस दौरान उनके साथ मोहम्मद शमशेर समेत विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...