बगहा, जून 3 -- ठकराहा,निज प्रतिनिधि। गंडक नदी की पीपी तटबंध पर एंटीईरोजन कार्य नवनिर्मित स्ट्रक्चर व ठोकर बिना बाढ़ बारिस ही ध्वस्त हो रहा है। मधुबनी व भितहा में गंडक नदी की दक्षिणी तट बाढ़ 2025 से बचाव हेतु कटावरोधी कार्य में मानक व गुणवत्ता धांधली के मद्धेनजर कटौती के कारण ध्वस्त हो रहे नव निर्मित कटावरोधी स्ट्रक्चर को देख लोग एक बार फिर बाढ़ के दबाव में तबाही की आशंका से सहम गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इंजीनियरों ने एंटीरोजन कार्य के दौरान संवेदकों की मनमानी की अनदेखी की है। कटाव निरोधक कार्य की निगरानी में उदासीनता बरती गई है। नतीजतन मधुबनी के गदियानी व रंगललही तथा भितहा के चंदर पुर में कटावरोधी स्ट्रक्चर व ठोकर जगह जगह डैमेज हो रहा है। चंदरपुर में गंडक के जलस्तर बढ़ने व दबाव की स्थिति नव निर्मित स्ट्रक्चर व ठोकर, बेड की टिकाऊपन को ले...