देवरिया, नवम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। बिना बाल रोग विशेषज्ञों के इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर चल रहे हैं। जिले के 17 ईटीसी में अधिकांश सेंटरों पर बाल रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। इंसेफेलाइटिस से पीड़ित व गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए ईटीसी खुला है। सीएचसी, पीएचसी पर 2 से चार बेड का ईटीसी बनाया गया है। ईटीसी की जगह कई बाल रोग विशेषज्ञ सीएचसी पर अपनी तैनाती कराये हैं। कुछ साल पहले बरसात का सीजन शुरू होने पर इंसेफेलाइटिस के मरीजों की संख्या बढ़ जाती थी। जल जमाव में पनपने वाले मच्छरों, दूषित जल के चलते बच्चे जापानी इंसेफेलाइटिस व एईएस की चपेट में आते थे। इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चों का इलाज करने को जिला मुख्यालय पर 10 बेड का पीआईसीयू बनाया गया है। इसमें गंभीर रूप से बीमार बच्चों का इलाज किया जाता है। जबकि अन्य बीमार बच्चों को चिल्ड्रेन ...