अलीगढ़, सितम्बर 25 -- दादों, संवाददाता। कस्बा स्थित बिजलीघर पर तैनात एक लाइनमैन के द्वारा अपने भाई को बिना बिजली विभाग के कर्मचारीयों के पूछताछ के ही दिया शटडाउन जिससे हादसा होने से बाल बाल बचा। इस घटना के बाद दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने बिजलीघर पर आकर तैनात फौजी के साथ गाली गलोज व हल्की फुल्की मारपीट की। मामला करीब दो घंन्टे बाद सुलझा। थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव रूपवास निवासी एक लाइनमैन बिजलीघर दादों के अंतर्गत आने वाले सिधौली फीडर पर कार्य करता है। लाइनमैन का भाई राजपालसिंह उर्फ राजू थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव रूपवास में ही बिजली की आटा चक्की चलाकर अपने परिवार की गुजर-बसर करता है। बुधवार को करीब सायं 7:00 के लगभग राजपालसिंह उर्फ राजू ने अपने भाई लाइनमैन से अपनी आटा चक्की की बिजली की लाइन में काेई खराबी आ गई। जिसको सही करने...