गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- मोदीनगर। बिना कारण बताए नगरपालिका में ठेके पर काम करने वाली 16 महिला सफाईकर्मियों को नौकरी से निकालने का मामला सामने आया है। महिलाओं ने पालिका के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए तहसील पर प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। नगर पालिका में स्वाति, बबली, विमला, ऊषा, संगीता, बल्ली, सरोज, राजेश देवी और उर्मिला सहित 16 महिला कर्मचारी ठेके पर सफाई करने का काम करती हैं। आरोप है कि महिलाओं को नौकरी पर आने से मना कर दिया गया है। इसकी जानकारी के लिए जब महिलाएं नगर पालिका के कार्यालय पहुंचीं तो उन्हें कोई जबाव नहीं दिया गया। इससे नाराज महिलाएं एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं। महिलाओं का कहना है कि वह लंबे समय से पालिका में नौकरी कर रही हैं। गुरुवार को ...