अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री बीते छह नवम्बर की रात बिना कुछ बताए घर से बाहर चली गई। सुबह होने पर परिजनों को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद परिवारजन और रिश्तेदारों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चल सका। जब कोई सुराग नहीं मिला तो पीड़ित पिता ने रविवार को मालीपुर थाने में सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, युवती की तलाश के ल...